सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर, नागरिकता कानून समझाएंगे अपने शहर को

सीएम योगी पहुंचे गोरखपुर, नागरिकता कानून समझाएंगे अपने शहर को


मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ गोरखपुर पहुंचे हैं। सोमवार को वह नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर लोगों को जागरूक करने के लिए घर-घर सम्‍पर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह दिल्‍ली में, कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी.नड्डा गाजियाबाद में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में इस अभियान की शुरुआत करेंगे। 


पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा.धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि अभियान की शुरुआत के मौके पर भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद के प्रपौत्र अशोक प्रसाद के मुंशी प्रेमचंद पार्क के पास स्थित आवास पर , चौधरी कैफुल बरा के गोरखनाथ स्थित निजी प्रतिष्ठान पर, दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के रसायन शास्त्र विभाग के पूर्व अध्यक्ष प्रो.राजाराम यादव के हुमायूंपुर स्थित आवास पर और स्व.के.बी सिंह के हुमायंूपुर स्थित आवास पर मिलकर संपर्क स्थापित करेंगे।


इसके बाद मुख्यमंत्री दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विवि के संवाद भवन में 11 बजे से आयोजित प्रबुद्ध गोष्ठी को सम्बोधित भी करेंगे। डा.सिंह ने बताया कि इसी क्रम में संतकबीरनगर जिले में राज्यसभा सांसद शिव प्रताप शुक्ला, बस्ती में प्रदेश उपाध्यक्ष उपेन्द्र दत्त शुक्ल, सिद्धार्थनगर में सांसद जगदंबिका पाल, महाराजगंज में सांसद पंकज सिंह, देवरिया में सांसद रमापति राम त्रिपाठी, कुशीनगर में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य, आजमगढ़ में प्रदेश मंत्री कामेश्वर सिंह और बलिया में सांसद वीरेंद्र सिंह मस्त घर-घर संपर्क अभियान की शुरुआत करेंगे। 


उन्होंने बताया कि एक से सात जनवरी तक चलाए जा रहे संवाद कार्यक्रम में एक से तीन जनवरी तक गोरखपुर क्षेत्र के 1295 सेक्टरों में गोष्ठियां और चौपाल लगाकर आम जनता को नागरिकता संशोधन कानून के प्रति जागरूक किया गया।