शहर में कोटे की दुकानों पर 65 रुपये किलो प्याज मिलना शुरू
महानगर के शहरी क्षेत्र के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों पर शुक्रवार से सस्ते दर पर लोगों को प्याज उपलब्ध कराने की शुरुआत हुई। 65 रुपये प्रति किलो की दर प्रति परिवार को अधिकतम 2 किलो प्याज दिया जाएगा। सस्ता प्याज कार्डधारकों के साथ ही अन्य लोगों को भी मिलेगा। शनिवार से शहरी क्षेत्र की कोटे की सभी 190 दुकानों पर इसका वितरण शुरू हो जाएगा।
जिला पूर्ति अधिकारी आनन्द सिंह के बताया कि शुक्रवार को शेषपुर में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से सस्ते दर पर प्याज का वितरण शुरू हुआ। वहां 20 लोगों ने प्याज खरीदा। पूर्ति विभाग के मुताबिक बाकी सभी कोटेदार शनिवार को प्याज का उठान कर अपनी दुकानों से वितरण शुरू कर देंगे। प्याज की बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को राहत देने के लिए शासन के निर्देश पर उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी वितरण संघ ने जिले को 25 टन प्याज उपलब्ध कराया है।
नासिक से प्याज की खेप महानगर में गुरुवार को ही पहुंच गई थी। शुक्रवार को पूर्ति विभाग के अधिकारियों की देख-रेख में इसे शहरी क्षेत्र के कोटेदारों को उपलब्ध कराया जाता रहा। हालांकि, बारिश के कारण सिर्फ 50 कोटेदार प्याज का उठान करने पहुंचे। आपूर्ति निरीक्षक अरुण सिंह ने बताया कि कोटे की दुकानों पर सस्ता प्याज खरीदने वाले लोगों का नाम और मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज होगा। पूर्ति विभाग के निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्रों में वितरण पर निगरानी रखेंगे।