गोरखपुर महिला अस्‍पताल में घूस लेने वाले वायरल वीडियो की जांच शुरू, मरीजों ने पल्‍ला झाड़ा

गोरखपुर महिला अस्‍पताल में घूस लेने वाले वायरल वीडियो की जांच शुरू, मरीजों ने पल्‍ला झाड़ा


महिला अस्पताल में मरीजों से वसूली के मामले में नया मोड़ आ गया है। वसूली कर रहे आरोपी कर्मचारी के समर्थन में संविदाकर्मी आ गए हैं। एकजुट हुए संविदाकर्मी वीडियो बनाने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। उधर, मरीजों और तीमारदारों ने वसूली से इनकार कर दिया।


महिला अस्पताल में रुपये लेते कर्मचारी का वीडियो वायरल


महिला अस्पताल में मरीजों से वसूली का मामला रविवार को सामने आया। प्रसव पीड़िता के तीमारदार से पर्ची बनाने के नाम पर रुपये लेते कर्मचारी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। तीमारदारों से रुपये वसूलने वाला कर्मचारी सेवा प्रदाता फर्म का है। घटना शनिवार रात की है।


सोमवार को मामला मीडिया में आने के बाद हड़कंप मच गया। संविदाकर्मी आरोपी कर्मचारी के समर्थन में आ गए। संविदार्किमयों ने इसको लेकर एसआईसी डॉ. आनंद श्रीवास्तव का घेराव किया। कर्मचारियों का दबाव काम आया। अस्पताल प्रशासन ने फौरी तौर पर वसूली कर रहे कर्मचारी पर कार्रवाई करने से इनकार कर दिया। इसकी पुष्टि एसआईसी ने की। उन्होंने बताया कि जांच चल रही है। तीमारदारों ने लिख कर दिया है कि उनसे कोई वसूली नहीं हुई। हालांकि वीडियो में रुपये का लेनदेन दिख रहा है।